जिले में मंगलवार को कुछ स्थानों पर 9.8 मिलीमीटर बारिश हुई. शेष इलाके शुष्क रहे. धूप व छांव के बीच उमस व गर्मी बढ़ गयी. दोपहर में अधिकतम तापमान तीन अंक बढ़कर 30.1 डिग्री रहा. सुबह में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 93 प्रतिशत रहा. औसत 6.9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान जिले में मेघ छाये रहेंगे. एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहेगा. पूर्वानुमान की अवधि में आठ से 12 किमीप्रति घंटा की गति से अगले दो दिन पूर्वा एवं उसके बाद पछिया हवा चलने का अनुमान लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें