bhagalpur news. पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल में मॉनसून का शुभागमन, किसानों में खुशी की लहर

दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का आगमन 17 जून को भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना के अधिकांश जिलों में हो गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 17, 2025 9:28 PM
an image

दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का आगमन 17 जून को भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना के अधिकांश जिलों में हो गया है. जिन इलाकों में मॉनसून पहुंचा है, वहां की 90 फीसदी आबादी कृषि व पशुपालन पर आधारित है. मॉनसून के आने से जहां धान समेत अन्य खरीफ फसलों की खेती की तैयारी में जुटे किसानों के बीच खुशी की लहर है. वहीं भीषण गर्मी व उमस झेल रही आबादी को रिमझिम फुहारों से राहत मिली है. मंगलवार को आसमान में दिन भर काले घने बादल उमड़ते रहे. सुबह व शाम के समय तीन मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. वहीं जिले में 18-22 जून के दौरान मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 25-30 प्रतिशत रहने की संभावना है. इससे उमस की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 20-25 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलेगी.

धान की खेती के लिए किसानों को सलाह :

2024 में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई थी :

बीते वर्ष मॉनसून का भागलपुर में आगमन 26 जून हुआ था. यह 13 अक्तूबर तक जिले में सक्रिय रहा था. इस दौरान 798 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जबकि भागलपुर में एक हजार से 11 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि 2023 में 1450 मिमी बारिश हुई थी. इस वर्ष 2025 में शत प्रतिशत से अधिक यानी 104 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

बारिश के कारण तापमान रहा कम :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version