दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का आगमन 17 जून को भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना के अधिकांश जिलों में हो गया है. जिन इलाकों में मॉनसून पहुंचा है, वहां की 90 फीसदी आबादी कृषि व पशुपालन पर आधारित है. मॉनसून के आने से जहां धान समेत अन्य खरीफ फसलों की खेती की तैयारी में जुटे किसानों के बीच खुशी की लहर है. वहीं भीषण गर्मी व उमस झेल रही आबादी को रिमझिम फुहारों से राहत मिली है. मंगलवार को आसमान में दिन भर काले घने बादल उमड़ते रहे. सुबह व शाम के समय तीन मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. वहीं जिले में 18-22 जून के दौरान मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 25-30 प्रतिशत रहने की संभावना है. इससे उमस की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 20-25 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें