bhagalpur news. शहरी क्षेत्र में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, फॉगिंग कराने की मांग

नाथनगर के शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसे लेकर नाथनगर के लोगों ने स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में अपनी नाराजगी जाहिर की

By ATUL KUMAR | May 22, 2025 1:35 AM
feature

नाथनगर नाथनगर के शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसे लेकर नाथनगर के लोगों ने स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में अपनी नाराजगी जाहिर की. जनप्रतिनिधियों समेत निगम पर आरोप लगाया कि समय रहते जनहित का काम नहीं नहीं किया जाता है. कहा कि ठंड खत्म होने के बाद कंबल का वितरण होता है, तो गर्मी खत्म होने के बाद मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग किया जाता है. कहा कि वर्तमान में मच्छर इतने बढ़ गये हैं कि लोगों को दिन में भी बगैर मच्छरदानी के रहने में परेशानी हो रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर निगम के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कहा कि नाथनगर क्षेत्र में फॉगिंग, साफ-सफाई नहीं हुई है. नाला सफाई के बाद मलवा को सड़क पर ही रख दिया जाता है, जिससे सड़क अवरुद्ध हो जाता है. कहा कि हर चुनाव में नये चेहरे को मौका तो दिया जाता है, लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं होता है. वहीं वार्ड दो कि पार्षद सोनी साह ने भी जनता के आरोप पर मुहर लगाते हुए कहा कि नगर निगम से समय पर कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने मामले की जानकारी निगम के पदाधिकारियों को देने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version