bhagalpur news. अधिकतर मैच का फैसला दो सेट में

दूसरे मैच में तमिलनाडु के आधिरा राज कुमार ने तेलंगाना के वेदस्वी वासिरेड्डी को 21-6 व 21-17 से पराजित किया.

By ATUL KUMAR | May 11, 2025 1:31 AM
feature

भागलपुर इंडोर स्टेडियम में कोर्ट एक व दो पर 15 में 14 मैच खेले गये. उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश की स्नोवी गोस्वामी ने महाराष्ट्र की जिद्न्यासा कुन्दन चौधरी को 21-13 व 21-14 से और दूसरे मैच में तमिलनाडु के आधिरा राज कुमार ने तेलंगाना के वेदस्वी वासिरेड्डी को 21-6 व 21-17 से पराजित किया. एकल वर्ग में खेले गये अन्य मैच में राजस्थान के पारुल चौधरी ने मेघालय की स्नेहा छेत्री को एकतरफा मुकाबले में 21-5 व 21-2 से हराया. महाराष्ट्र की निशिका हेमन्त गोखे को वाक ओवर दिया गया. महाराष्ट्र की शौर्य राजेंद्र माधवी ने बिहार की वैभवी सिंह को 21-15 व 21-18 से, दिल्ली की ऋषिका नंदी ने कर्नाटक की लक्ष्य राजेश को 21-13, 21-23 व 21-12 से पराजित किया. जबकि पंजाब के जगशेर सिंह खंगुर्रा ने कनार्टक के संकीर्थ पी को 21-11 व 21-15 से, मणिपुर के हेमाम मलमंगनबा सिंह ने यूपी के इश्मीत सिंह को 21-11 व 21-17 से, तमिलनाडु के संतोष आर ने गोवा के आरुष एस पावस्कर को 21-15 व 21-13 से, कर्नाटक के प्रणव एम ने मेघालय के रेनेल खरबुकी को 23-21 व 21-14 से, तेलंगाना के बोब्बा अखिल रेड्डी ने तमिलनाडु के मिथेस रामेश्वरन को 21-9 व 21-15 से, महाराष्ट्र के सर्वेश महेश यादव ने राजस्थान के जंगजीत सिंह काजला को 21-13 व 21-11 से और उत्तराखंड के निश्चल चंद ने बिहार के सक्षम वत्स को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि इसमें जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच अगले राउंड में रविवार को 14 मैच दोपहर तीन बजे से मैच खेला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version