Bhagalpur की ज्यादातर गलियां 20 सालों से जर्जर, बदलते रहे अफसर, नहीं ली सुध

भागलपुर शहर की ज्यादातर गलियां बीस वर्षों से जर्जर.

By KALI KINKER MISHRA | June 29, 2025 10:36 PM
an image

नगर निगम के रिकॉर्ड में या तो ये प्रस्तावित है या फिर तैयार किया जा रहा है प्रस्तावब्रजेश, भागलपुरशहर की ज्यादातर गलियां 15-20 साल से जर्जर है लेकिन, निगम के अफसर और सिस्टम दोनों बेखबर है. मोजाहिदपुर थाना के सामने पन्ना मिल रोड, मिरजानहाट-बाल्टी कारखाना रोड, भीखनपुर मिश्रा टोला दुर्गा मंदिर मार्ग और सुरखीकल रोड ऐसे हैं, जिसका निर्माण पिछले 15-20 सालों से नहीं हो सका है. इलाके के लोग बुनियादी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं. अफसर बदलते गये, वादे होते रहे, फाइलें घूमती रहीं, लेकिन ऐसी सड़कों के निर्माण के लिए जमीन पर एक भी ईंट नहीं रखी गयी. ये रोड तो उदाहरण है. हर वार्ड में ऐसी सड़कें हैं जो दशकों से टूटी हैं, मगर नगर निगम के रिकॉर्ड में या तो ये प्रस्तावित है या फिर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

पन्ना मिल रोड में गड्ढों की गहराई अब जानलेवा बन चुकी है, बरसात में रास्ता डूब जाता है.

मोजाहिदपुर के सामने जर्जर सड़क बनी खतरा, पलटा टोटो

मोजाहिदपुर थाना के सामने पन्ना मिल रोड की हालत बेहद खराब है, चलना जोखिम भरा हो गया है.सोमवार को इसी सड़क पर गड्ढे से बचने के चक्कर में एक टोटो असंतुलित होकर पलट गया सौभाग्य से टोटो में सवारी नहीं थी, सिर्फ चालक और एक व्यक्ति मौजूद था जो सुरक्षित बाहर निकल गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं रोज होती है.

भीखनपुर और सुरखीकल रोड पर गड्ढों और पानी से गुजर रही जिंदगी

बनी हुई सड़कें भी बेहाल, नगर निगम नहीं करा रहा मेंटेनेंस

बोले लोग1. सुरखीकल रोड पर चलना मुश्किल हो गया है. यह सड़क दो दशक से नहीं बनी है. निगम अगर नयी सड़क नहीं बनवा पा रहा है, तो उन्हें कम से कम इसका मरम्मत ही करा देना चाहिए. लेकिन, उनसे इतना भी नहीं हो रहा है.

2. सड़क का समय पर देखरेख और मरम्मत नहीं होगा तो समय से पहले टूट ही जायेगा. निगम की जिम्मेदारी बनती है वह नयी सड़क का निर्माण कराये. सुरखीकल सड़क 20 साल से नहीं बनी है. इस पर जैसे-तैसे चलना कठिन हो गया है.

3. सड़क बनने के पांच साल बाद से ही जर्जर हो गयी थी और इस रोड पर रहने वाले सभी लोग 15 साल से कठिनाई का सामना कर रहे हैं. निगम तक कई बार बात पहुंची लेकिन, ध्यान देना उचित नहीं समझा गया.

कोट

मिराजानहाट से बाल्टी कारखाना रोड को समग्र शहरी विकास योजना में शामिल कर लिया गया है. पन्ना मिल रोड के निर्माण की जिम्मेदारी बुडको दी गयी है. जो सड़कें एक या दो दशक से नहीं बनी है, उसको भी चिह्नित कर कार्य योजना में शामिल की जायेगी और निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version