Bhagalpur news जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर
जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर
By JITENDRA TOMAR | July 23, 2025 12:24 AM
गोराडीह-जयखुट मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा कलिकापुर के निकट उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बेलगाम जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. मृतका की पहचान कलिकापुर के बाबूलाल मंडल की पत्नी चमेली देवी (55) के रूप में की गयी है. घायल युवक पुत्र अजय कुमार मंडल (35) है.
लापरवाही के आरोप में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष निलंबित, लाइन हाजिर
नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया गया कि चोरी की घटना में थानाध्यक्ष द्वारा चार अभियुक्तों को थाना लाया गया था, जिसमें से तीन भाग गये थे. इसमें से एक अभियुक्त को ससमय पुनः गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु दो अभियुक्त भागने में सफल रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंगरा द्वारा न ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया एवं न ही उचित कार्रवाई की गयी. संज्ञान लेते हुए एसपी के द्वारा तत्काल उक्त मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौपी गयी थी. जांच प्रतिवेदन में आये तथ्यों से थानाध्यक्ष के संदिग्ध आचरण एवं उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना की कार्रवाई में लापरवाही एवं नियमों काे उल्लंघन पाया गया है. लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता एवं नियमों के उल्लंघन के लिए थानाध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .