सांसद अजय कुमार मंडल की प्रतिनिधि अर्पणा कुमारी एवं कार्यालय टीम ने रविवार को एकचारी दियारा, तौफिल एवं अंठावन दियारा, चांयचक एवं मसाढ़ू में हो रहे बाढ़रोधी कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. बताया कि एकचारी दियारा (पीरपैंती), तौफिल एवं अंठावन दियारा एवं चांयचक में कार्य संतोषप्रद दिखा. हालांकि कहीं-कहीं मानकों का पालन नहीं हुआ और अनदेखी की गयी. उचित ऊंचाई, मिट्टी की परत व सघनता नहीं जांची गयी. जियो बैग में स्थानीय मिट्टी और कहीं पर लोकल बालू भरा गया है. मसाढ़ू (सबौर) गांव के संरक्षण के लिए गंगा नदी के दाएं तट पर कटाव निरोधक कार्य बहुत धीमी गति से शुरू हुआ है. काम पूरा करने के लिए 30 जून का टाइम एक्सटेंशन दिया गया है, जबकि यह काम 15 जून तक पूरा करने की हिदायत थी. इस गांव को गंगा के कटाव से बचाने के लिए चार महीने पहले 26 करोड़ 22 लाख रुपये के कटाव निरोधक कार्य की मंजूरी मिली थी. यह काम 30 जून तक पूरा हो जाना चाहिए था, परंतु कार्य की गति देख कर नहीं लगता कि काम 30 जून तक पूरा हो पायेगा. मसाढ़ू गांव के संरक्षण के लिए की गयी कार्रवाई संतोषप्रद नहीं है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी और समय सीमा में गुणवत्ता को ध्यान में रखने के लिए कहा गया, ताकि बाढ़ कटाव का दंश जनता को नहीं झेलना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें