भागलपुर में बारिश के कारण रिक्शाडीह बस स्टैंड मैदान में हुआ कीचड़, इक्का-दुक्का बसें ही खुलीं
निगम के सहायक अभियंता की देखरेख में रोबोट जेसीबी से फ्लाई ऐश डालकर बस स्टैंड की जमीन को समतलीकरण किया जा रहा था, लेकिन बारिश की वजह से रिक्शाडीह की पूरी जमीन पर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही, कई जगहों पर पानी जमा है.
By Anand Shekhar | March 20, 2024 9:43 PM
भागलपुर में पिछले दो दिन से जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये रिक्शाडीह बस स्टैंड से डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से बिहार, झारखंड व बंगाल की बसों का परिचालन शुरू हो गया था. लेकिन मंगलवार की देर रात बिजली चमकने के साथ तेज बारिश भी हुई. पूरे शहर में जल-जमाव व कीचड़ हो गया. जिसके कारण रिक्शाडीह बस स्टैंड में जलजमाव व बस पड़ाव की जमीन कीचड़मय हो गयी.
रिक्शाडीह बस स्टैंड से चली बस एक बस
बस स्टैंड के कीचड़मय होने के कारण स्टैंड परिसर के बाहर से झारखंड के लिए बस एक बस चली. सभी बस डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से ही चली. कुछ दिन बाद स्टैंड से बस चलने से बस स्थित में काफी भीड़ दिखी. बस स्टैंड के कर्मी टिकट काटते देखे गये.
डिक्सन मोड़ से बस चलने की जानकारी जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को भी नहीं थी. बस के एक ऑनर ने बताया कि रिक्शाडीह में बारिश होने से जमीन कीचड़मय हो गया है, जलजमाव भी हो गया है. जिसके कारण बस चलने में परेशानी हो रही थी. इसलिए डिक्सन मोड़ से बस चलाया जा रहा है.
नगर बस सेवा की स्वीकृति मुख्यालय से जल्द
निगम के सहायक अभियंता राकेश सिन्हा बुधवार को रिमझिम बारिश में छोटे वाले रोबोट जेसीबी से फ्लाइ एश को समतल किया जा रहा था. सहायक अभियंता की तैनाती रिक्शाडीह बस में की गयी है.नगर बस सेवा की स्वीकृति मुख्यालय से जल्द मिल जायेगी और इसके बाद शहर से रिक्शाडीह बस स्टैंड तक पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो जायेगी.
नगर बस सेवा शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी ने पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा था. उसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुख्यालय के संचालन मुख्य को पत्र भेजा था, और नगर बस सेवा को लेकर स्वीकृति मांगी थी. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया मुख्यालय दो से तीन दिन में स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .