Bhagalpur news किसान हत्याकांड मामले में नौ लोगों पर हत्या का केस दर्ज
खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव के किसान मो आलम हत्याकांड मामले में मृतका की पतोहू बीबी शबाना बेगम ने गले में फंदा डाल हत्या मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज करायी है.
By JITENDRA TOMAR | June 25, 2025 12:39 AM
शाहकुंड खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव के किसान मो आलम हत्याकांड मामले में मृतका की पतोहू बीबी शबाना बेगम ने गले में फंदा डाल हत्या मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज करायी है. उसने रामपुर लौगांय गांव के मो औरंगजेब, मो रियाज, मो फारुक, मो अफजल, मो शाहरुल और हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर गांव के मो गुलाम सवर, मो हैदर, मो गुलाम कादिर, मो गुलाम के विरुद्ध थाना में हत्या का केस दर्ज करायी है. किसान की पतोहू ने घटना में शामिल दो आरोपितों को आपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात कही है. जमीन विवाद का निबटारा थाना स्तर से नहीं होने से बड़ी घटना हुई. इस हत्याकांड में शामिल एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रयास जारी है.
एसबीआई का 70 वां स्थापना दिवस मनाया
प्रखंड के कर्मियों ने मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा किया कार्य
टेपो -ट्रैक्टर की टक्कर में कई घायल
पीरपैंती बाराहाट मुख्य मार्ग पसाहीचक मोड़ के पास एक टेंपो ने पीछे से एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. टेंपो पर सवार चार लोग घायल हो गये. मो नसीम जो मनिहारी के रहने वाले थे उन्हें हेड इंजरी हो गयी थी, जिनका इलाज पीरपैंती रेफरल अस्पताल में डॉक्टर नीरज ने किया.वह होश में आ गये हैं. मो बदीर पहाड़पुर जिला कटिहार भी घायल हो गये. घायलों की सूचना पाकर डायल 112 की टीम और युवा नेता लव कुमार भी स्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दिव्यांग व वृद्धजनों को मिला लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .