ग्रामीण चिकित्सक की हत्या के बाद दो गांवों में तनाव को देखते हुए गोपालपुर मुस्लिम टोला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. छह-सात थाने के थानाध्यक्ष सहित पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
शव के आने पर आक्रोशित हुए परिजन
ग्रामीण चिकित्सक की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
गोपालपुर मुस्लिम टोला के ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान की गोली मारकर हत्या के बाद से उसके वृद्ध माता -पिता, पत्नी व चार छोटे -छोटे मासूम बच्चों पर गमों का पहाड़ टूट गया है. परिवार में रिजवान ही कमाने वाला सदस्य था. पत्नी चांदनी खातुन रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जाती थी. रोते-रोते वह बोलती थी कि अब कौन हमलोगों की देखभाल करेगा. हमलोगों ने किसी का कुछ बिगाडा नहीं था. आखिर क्यों मेरे पति की हत्या कर दी गयी है. बच्चों,पत्नी व माता-पिता के रुदन से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. हर जगह मो रिजवान की हत्या की ही चर्चा हो रही थी.हो बाबू हमरा सामने डॉक्टर बाबू को गोली मारी देलकैय
पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदानों ने किया हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद शव के आने के बाद उसके रिश्तेदारों ने हंगामा किया और आरोपित के घर पर जाने की बात कहने लगे. मौके पर मौजूद दंडाधिकारी सह बीपीआरओ सतीश कुमार, गोपालपुर डिमहा पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अध्यक्ष अजय चौधरी, सरपंच मो फरमूद व सभी थाना के थानाध्यक्ष ने हंगामा कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से करचीरा गांव सहित अन्य गांवों में कई तरह का विवाद मृतक के साथ रहा है, जिसके कारण आज इस तरह की घटना हुई है. आरोपित मखरा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर गोपालपुर पुलिस ने हथियार व गोली बरामद की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश