सुलतानगंज प्रखंड में सोमवार को ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिल हर्षोल्लास ईद मनायी गयी. मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी. शाही मस्जिद घाट रोड, स्टेशन रोड मस्जिद, जामा मस्जिद दिलगौरी, कोलगामा, नवादा, कासिमपुर, घोरघट व मिर्जागांव में ईद की नमाज अदा की गयी. वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांह में बांध दिलगौरी ईदगाह मैदान में नमाज अदा करते देखा गया. मो सलामउद्दीन, मो अफरोज आलम, मो मेराज, मो मंजूर, मो नोमान अंसारी, मो महमूद, डॉ नईमउद्दीन ने बताया किदेश में शांति, अमन चैन की दुआ मांग सौहार्दपूर्वक वातावरण में ईद मनायी गयी. दिलगौरी मोड़ अवस्थित ईदगाह मैदान में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. सुन्नी वक्फ बोर्ड सदस्य मो अफरोज आलम ने बताया किईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को मिठाई खिला ईद का मुबारकबाद दिया. ईद को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. मस्जिद व ईदगाह मैदान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, पवन केसान, अजीत कुमार, मनीष कुमार, नोमान अंसारी, दीपांकर प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की बधाई दी. बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. अकबरनगर में भी ईद धूमधाम से मनायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें