bhagalpur news. परीक्षा नियंत्रक उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में हैं संलिप्त, रजिस्ट्रार ने मांगा जवाब
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को पत्र लिखा है. उनसे कहा कि उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं.
By ATUL KUMAR | June 7, 2025 1:02 AM
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को पत्र लिखा है. उनसे कहा कि उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. परीक्षा विभाग से जुड़े मामलों को लेकर कई खबरें आ रही है. इसे लेकर कुछ लोग सोशल साइट्स पर भी पोस्ट कर रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है.
परीक्षा नियंत्रक को भेजे गये पत्र में क्या लिखा है…
आज पांच जून को कुलपति के समक्ष मेरे द्वारा आपसे यह पृच्छा की गयी कि संबंधित मामले में आप परीक्षा विभाग में हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी दें. प्रत्येक दिन इस प्रकार दैनिक समाचारपत्र, सोशल मीडिया, आवेदन व अन्य माध्यमों से जो खबरें प्रकाशित की जा रही है, उसकी सत्यता के संबंध में सूचित करें. यह भी सूचित करें कि ऐसे कौन से कर्मी हैं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. इसके कारण विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन आपके द्वारा यह कहा गया कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .