भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में बीते दिनों एक कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. दुकान में ही व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या करके शूटर भाग गया था. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. संपत्ति विवाद में भाई ने ही छह लाख रुपये की सुपारी देकर विनय गुप्ता की हत्या करवायी थी. यह खुलासा नवगछिया एसपी प्ररेण कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी के व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या का शूटर सहित तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना तेतरी का मुकेश झा, अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार, उजानी का मो कबीर है. चार मई की रात 9:20 बजे किराना व्यवसायी की हत्या एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर दी थी. मृतक की पत्नी रानु देवी के आवेदन पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
ALSO READ: मेंढर बॉर्डर पर पाकिस्तान के हमले में बिहार का जवान भी जख्मी, हाथ और पांव में लगी गोली
100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन इस हत्याकांड के खुलासे के लिए किया गया था. टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष नवगछिया, थाना के अन्य पदाधिकारी व डीआइयू को शामिल किया गया था. टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना में शामिल शूटर की पहचान मुकेश झा के रूप में की.
नवगछिया पुलिस द्वारा किया गया व्यवसायी हत्या कांड का सफल उद्भेदन….
— Naugachia Police (@naugachiapolice) May 9, 2025
कांड में शामिल सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार…..
घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद।
इस संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती प्रेरणा कुमार पुलिस अधीक्षक, नवगछिया।@bihar_police pic.twitter.com/8a8VX2OLZI
ऐसे गिरफ्तार हुए आरोपी तो राज आया बाहर…
पुलिस ने एक आरोपी अनमोल पासवान को गिरफ्तार किया. अनमोल को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 48 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो सारी कहानी खुल कर सामने आयी. पुलिस ने अनमोल के बाद मुकेश झा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने भागलपुर से कबीर को गिरफ्तार किया. मुकेश झा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कट़्टा हथियार बरामद किया. पुलिस ने ओडिसा से मृतक के भाई विपिन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे नवगछिया लेकर आ रही है.
भाई ने ही दी सुपारी, करवा दी हत्या
मो. कबीर मृतक विनय गुप्ता के भाई विपिन गुप्ता के किराना दुकान में काम करता था. तीन माह पूर्व कबीर के माध्यम से अनमोल पासवान से संपर्क हुआ. अनमोल पासवान को तीन लाख रुपये सुपारी देकर विनय की हत्या की बात हुई. अनमोल ने समय पर काम नहीं किया. अनमोल से फिर छह लाख रुपये में बात हुई. अनमोल को एक लाख रुपये पूर्व ही दे दिया गया था. अनमोल ने मुकेश झा को हत्या के लिए तैयार किया. मुकेश झा ने गोली मार कर विनय गुप्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश