भागलपुर के नवगछिया में किराना दुकानदार की हत्या, कनपटी में गोली मारकर टहलते हुए फरार हुआ हत्यारा

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में एक किराना दुकानदार की हत्या कर दी गयी. करीब आकर अपराधी ने दुकानदार को गोली मार दी और आराम से टहलते हुए निकल गया. आक्रोशित कारोबारियों ने बाजार बंद रखा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2025 10:53 AM
feature

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में एक कारोबारी की हत्या के बाद आक्रोश है. नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में किराना दुकानदार को अपराधियों रविवार की रात करीब सवा 9 बजे गोली मार दी. मृतक किराना व्यवसायी विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र विनय गुप्ता हैं. हत्या के विरोध में सोमवार की सुबह व्यवसायी प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे और नवगछिया बाजार बंद रखने का आह्वान किया.

दुकान बंद होने के दौरान पहुंचा शूटर

बताया गया कि विनय गुप्ता दुकान बंद करने के लिए हिसाब मिला रहे थे. उनके साथ एक कर्मचारी दिलीप कुमार भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और उन्हें गोली मार दी. गोली कारोबारी के सिर में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया नगर परिषद के सभापति पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव व वार्ड पार्षद मुन्ना भगत वहां पहुंचे और अपने वाहन से घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक जांच करने के बाद उन्हें मृत बता दिया.

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर हादसे में बिहार के जवान सुजीत भी हुए शहीद, रामबन में गहरी खाई में गिरी थी सेना की गाड़ी

हत्या करके आराम से भागा हत्यारा

गोली मारने वाला आरोपित कम हाइट का था. वह मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था. अपराधी दुकान पहुंचा और कारोबारी विनय गुप्ता की कनपट्टी में हथियार सटाकर बिल्कुल करीब से उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही व्यवसायी नीचे गिर गए. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आरोपित वहां से दुर्गा मंदिर रोड होकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास से कई व्यवसायी स्थल पहुंचे.

CCTV में कैद हुई घटना

हत्या की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. आसपास के दुकानदार के भी सीसीटीवी कैमरे को खांगाला जा रहा है. ताकि पता लगाया जा सके कि अपराधी अकेले दुकान पर पहुंचा था या उसके साथ दुकान के बाहर भी कोई मौजूद था. एफएसएल की टीम भी पहुंची और जांच किया. घटना स्थल पर से फिंगर प्रिंट लिया गया और ब्लड सैंपल की जांच की गयी.

क्या हो सकती है हत्या की वजह?

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह आस पास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा हैं कुछ दिन पूर्व जमीन खरीदने को लेकर रूपये का लेन देन किया गय था. इसको लेकर अपराधी बार-बार धमका रहे थे.

एक बच्ची को लिया था गोद, जुड़वां बच्चों के थे पिता

विनय गुप्ता के घर में कोहराम मचा है. 9 साल पहले विनय गुप्ता ने एक बच्ची को गोद लिया था. उसका नाम वीरा है. तीन वर्ष पूर्व जुड़वा पुत्र व पुत्री के वो पिता बने थे. पत्नी रानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर ऐसा लग रहा है कि भाड़े के शूटर से ये हत्या करवायी गयी है. गोली मारने के बाद हत्यारा बिना डरे आराम से टहलते हुए भागा है.

कारोबारी सड़क पर उतरे, नवगछिया बाजार बंद कराया

इधर, नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी स्थित किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की नकाबपोश बदमाश द्वारा सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में सोमवार की सुबह व्यवसायियों ने घूम-घूम कर नवगछिया बाजार बंद कराया. आक्रोशित व्यवसायियों के द्वारा पुलिस के खिलाफ में भी कई नारे लग रहे थे.

हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोजपा नेता सुरेश भगत ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है. बाजार में इस तरह से व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देना पुलिस पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस इस मामले खुलासा करे और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे. वहीं नगर परिषद की सभापति प्रतिनिधि डबलू यादव ने कहा कि अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करे. साथ ही बाजार में में गश्ती बढ़ाए. भाजपा नेता कुणाल गुप्ता ने कहा कि विनय गुप्ता का किसी से कोई विवाद नहीं था. अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जो बहुत ही निंदनीय है.वार्ड पार्षद मुन्ना भगत ने कहा कि विनय की हत्या के बाद उनके छोटे-छोटे बच्चों को कौन देखेगा. पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटना हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version