Bihar News: भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा करारी गांव के बालू टोला वार्ड नंबर तीन की 26 वर्षीया विधवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने का आरोप गांव के ही एक शख्स पर लगा है. मृतका की पहचान जितेन्द्र राम की पत्नी मोनी देवी के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति की कोरोनाकाल में हुई है मौत
महिला की हत्या का आरोप गांव के ही प्रकाश मंडल पर लगा है. जिसने देशी कट्टा से महिला के कनपटी में गोली मारी है. गोली कनपटी के आर-पार हो गयी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका महिला के पति की मौत चार -पांच वर्ष पूर्व कोरोनाकाल में हो गयी थी. मृतका को एक सात वर्षीया पुत्री नूतन कुमारी व पांच वर्ष का पुत्र रौनक कुमार है. पुत्र अपने ननिहाल सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा में रहता है.
ALSO READ: Purnia Airport: इस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का हो सकता है उद्घाटन, काउंटडाउन शुरू, जानिए कितना हुआ काम…
दुकान में घुसकर करने लगा छेड़छाड़
मृतका के ससुर की भी मौत पूर्व में हो गयी है. वह जीविका से त्रृण लेकर छोटा -मोटा दुकान अपने घर पर ही चलाती थी और उसी से अपनी सास व अपने बच्चों की परवरिश किया करती थी.घटना के संबंध में मृतका के चाचा ससुर ने बताया कि मेरे बड़े भाई की बहू छोटा-मोटा रोजगार कर अपना घर चलाया करती थी. गांव का ही प्रकाश मंडल पिछले कुछ दिनों से बहू के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करता था. बुधवार की रात को भी दुकान में जबर्दस्ती छेड़छाड़ करने लगा और बहू से उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था.
कनपटी में मार दी गोली
बताया गया कि सुबह बहू ने गांव समाज के सभी लोगों को इसकी जानकारी दी. आठ बजे सुबह वह दुकान पर थी कि इसी बीच प्रकाश मंडल हाथ में हथियार लहराते हुए आया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही बहू गिर गयी. मैंने प्रकाश मंडल को पकड़कर उसका हथियार छीन लिया. लेकिन गुलो मंडल ने उसे छुड़ा लिया .जिस कारण वह फरार हो गया.
पुलिस को सौंपा गया हथियार
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.कैलाश राम ने यह भी बताया कि छीना गया हथियार पुलिस को सौंप दिया गया है.
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.हत्या ,लूट व पैसा लेकर हत्या के कई मामलों में वह जेल जा चुका है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश