विनय गुप्ता हत्याकांड. गमी व गर्मी के बीच तीनटंगा दियारा स्थित नदी किनारे हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र ने दी मुखाग्नि
– एसडीपीओ ने 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
– मृतक विनय गुप्ता की पत्नी रानू गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
प्रभात खबर टोली, नवगछिया नंदलाल पुलिस फांड़ी से दो सौ मीटर के अंदर दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने नंदलाल पुलिस फांड़ी से महज दो सौ मीटर के अंदर घटना को अंजाम दिया. विनय गुप्ता की दुकान से महज दो सौ मीटर की दूरी पर नंदलाल फांड़ी है. यहां एक पुलिस पदाधिकारी व चार पुलिस जवान हमेशा रहते हैं. पुलिस के इतने नजदीक रहते हुए अपराधी बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. फिर आराम से बच निकलते हैं. एक भी जगह पुलिस से आमना-सामना नहीं होता है. उस समय कोई भी पुलिस पदाधिकारी पूरे बाजार में कहीं भी मौजूद नहीं था. जबकि नवगछिया बाजार व रोड के लिए प्रत्येक शाम पुलिस गश्त के लिए निकलती है. किंतु घटना के समय कहीं भी कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं था. गोली मारकर शूटर आराम से लस्सी वाली गली में चला गया
विनय गुप्ता की हत्या करनेवाला व्यक्ति काफी समय से उनकी दुकान के आस-पास घूम रहा था. उसने दुकान के कई चक्कर लगाये. अंतिम समय में हाथ में थ्रीनट लिए दुकान का एक चक्कर लगाया. फिर रात 9.17 में नजदीक पहुंच विनय गुप्ता को गोली मार दी. गोली कनपटी में लगी. विनय गुप्ता घायल होकर गिर पड़े. विनय गुप्ता एक हाथ कनपटी पर रखकर खून को बहने से रोकने लगे. यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. अपराधी के माथा पर गमछी था. मुंह पर काला रंग का मास्क लगा था. आसमानी रंग का शर्ट, लाल रंग का जूता पहने था. गोली मारने के बाद अपराधी चहलकदमी करते हुए आराम से लस्सी वाली गली में गया. वहां चेहरे से मास्क हटाकर चापाकल के पानी से अपना मुंह धोया. पानी भी पिया. दुर्गा मंदिर रोड, वैशाली रोड, स्टेशन रोड होते स्टेशन के पास पहुंचा. इस दौरान कई बार उसने अपने चेहरे से मास्क हटाया. सीसीटीवी कैमरा में कई जगहों पर आरोपित का चेहरा बिना मास्क के उजागर हुआ है. शूटर ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर भाड़े का शूटर इस्तेमाल की अशंका है. अपराधी ने ऐसी जगह गोली मारी, जिसमें बचने का चांस नहीं के बराबर हो. अपराधी का निशाना अचूक था. सभी के साथ मधुर व्यवहार था विनय गुप्ता का
अपराधी अब नेता बन चुके हैं : पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश
– एसडीपीओ ने 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
– मृतक विनय गुप्ता की पत्नी रानू गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
प्रभात खबर टोली, नवगछियानंदलाल पुलिस फांड़ी से दो सौ मीटर के अंदर दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने नंदलाल पुलिस फांड़ी से महज दो सौ मीटर के अंदर घटना को अंजाम दिया. विनय गुप्ता की दुकान से महज दो सौ मीटर की दूरी पर नंदलाल फांड़ी है. यहां एक पुलिस पदाधिकारी व चार पुलिस जवान हमेशा रहते हैं. पुलिस के इतने नजदीक रहते हुए अपराधी बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. फिर आराम से बच निकलते हैं. एक भी जगह पुलिस से आमना-सामना नहीं होता है. उस समय कोई भी पुलिस पदाधिकारी पूरे बाजार में कहीं भी मौजूद नहीं था. जबकि नवगछिया बाजार व रोड के लिए प्रत्येक शाम पुलिस गश्त के लिए निकलती है. किंतु घटना के समय कहीं भी कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं था.गोली मारकर शूटर आराम से लस्सी वाली गली में चला गया
विनय गुप्ता की हत्या करनेवाला व्यक्ति काफी समय से उनकी दुकान के आस-पास घूम रहा था. उसने दुकान के कई चक्कर लगाये. अंतिम समय में हाथ में थ्रीनट लिए दुकान का एक चक्कर लगाया. फिर रात 9.17 में नजदीक पहुंच विनय गुप्ता को गोली मार दी. गोली कनपटी में लगी. विनय गुप्ता घायल होकर गिर पड़े. विनय गुप्ता एक हाथ कनपटी पर रखकर खून को बहने से रोकने लगे. यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. अपराधी के माथा पर गमछी था. मुंह पर काला रंग का मास्क लगा था. आसमानी रंग का शर्ट, लाल रंग का जूता पहने था. गोली मारने के बाद अपराधी चहलकदमी करते हुए आराम से लस्सी वाली गली में गया. वहां चेहरे से मास्क हटाकर चापाकल के पानी से अपना मुंह धोया. पानी भी पिया. दुर्गा मंदिर रोड, वैशाली रोड, स्टेशन रोड होते स्टेशन के पास पहुंचा. इस दौरान कई बार उसने अपने चेहरे से मास्क हटाया. सीसीटीवी कैमरा में कई जगहों पर आरोपित का चेहरा बिना मास्क के उजागर हुआ है. शूटर ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर भाड़े का शूटर इस्तेमाल की अशंका है. अपराधी ने ऐसी जगह गोली मारी, जिसमें बचने का चांस नहीं के बराबर हो. अपराधी का निशाना अचूक था.सभी के साथ मधुर व्यवहार था विनय गुप्ता का
अपराधी अब नेता बन चुके हैं : पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश