bhagalpur news.5157 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 164 रहे अनुपस्थित

भागलपुर में 14 केंद्रों पर हुई नीट परीक्षा.

By KALI KINKER MISHRA | May 4, 2025 9:20 PM
an image

नीट परीक्षा: 14 केंद्र बने थे, जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न केंद्रों का जिला जायजा संवाददाता, भागलपुर जिले के 14 केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. कुल 5157 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 164 ने परीक्षा छोड़ दी है. केंद्रों पर दिन के 11.30 से 1.30 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. दो से पांच बजे तक परीक्षा हुई. विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच तीन स्तर पर की जा रही थी. परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन भी किया गया. केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी लगाये थे जबकि स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारी जिला स्कूल, इंटर लेवल गर्ल्स हाईस्कूल और मारवाड़ी पाठशाला आदि केंद्रों का जायजा लिया. दोनों पदाधिकारियों ने परीक्षार्थियों से भी बातचीत की और केंद्र पर मिली सुविधाओं की जानकारी ली. इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा उच्च विद्यालय सबौर में कुल 565 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, यहां 11 अनुपस्थित रहे. गर्ल्स इंटर स्कूल सबौर में कुल 348 ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे. इंटर लेवल मारवाड़ी पाठशाला में कुल 271 ने परीक्षा दी 17 अनुपस्थित रहे. सुखराज राय इंटर स्कूल में कुल 273 ने परीक्षा दी और 15 अनुपस्थित रहे. एसएस गर्ल्स हाईस्कूल घोषी टोला नाथनगर में कुल 351 ने परीक्षा दी नौ अनुपस्थित रहे. श्याम सुंदर विद्या निकेतन में 200 ने परीक्षा दी और पांच अनुपस्थित रहे. टीएनबी कॉलेजिएट इंटर नया बाजार में 348 ने परीक्षा दी है और 12 अनुपस्थित रहे. मीरजान हाट हाईस्कूल सकरूल्लाचक में कुल 371 ने परीक्षा दी और 13 ने परीक्षा छोड़ दी. एसएम गर्ल्स इंटर स्कूल मिरजानहाट में 493 ने परीक्षा दी और 11 ने छोड़ दी. बरारी हाईस्कूल में 329 ने परीक्षा दी और सात अनुपस्थित रहे. नवस्थापित जिला स्कूल में 219 ने परीक्षा दी और नौ अनुपस्थित रहे. मोक्षदा गर्ल्स इंटर स्कूल में 372 ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे. राजकीय गर्ल्स इंटर स्कूल में 490 ने परीक्षा दी और 14 अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल में 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 17 ने परीक्षा छोड़ दी है. अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे पर था संतुष्टि का भाव परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए. ज्यादातर परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र मीडियम स्तर का बताया. यानी न तो परीक्षा ज्यादा कठिन थी और न ही सरल. कुछ छात्रों को फिजिक्स के प्रश्न कठिन लगे तो कुछ को केमेस्ट्री के सवाल हल करने में दिक्कत हुई. बॉयोलॉजी के ज्यादातर प्रश्न सामान्य थे. जिला स्कूल सेंटर पर अक्षरा ने बताया कि अगर विषय बेस्ड पेपर को देखें तो फिजिक्स में ज्यादातर न्यूमेरिकल और थ्योरी बेस्ड प्रश्न थे. एमसीक्यू के सवाल कठिन जरूर थे, मगर सवाल वही पूछे गए जो सिलेबस में थे. मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर कुमार अध्ययन ने केमेस्ट्री को ज्यादा आसान बताया. मारवाड़ी पाठशाला सेंटर पर परीक्षा दे कर निकली रोज ने बताया कि पेपर का स्तर मीडियम स्तर का रहा है. कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है. इंटरस्तरीय गर्ल्स हाईस्कूल में परीक्षा दे कर बाहर निकली आराध्या ने बताया कि सब्जेक्ट का अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लंबा था. इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे. बहुविकल्पीय प्रश्न मुश्किल थे. एक दो प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे. मालूम हो कि परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गये थे. चार विषय भौतिकी, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जंतु विज्ञान से 50-50 प्रश्न पूछे गये. कुल सभी विषय मिलाकर 200 में से 180 सवाल हल करने थे और टोटल अंक 720 की परीक्षा हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version