Bhagalpur news उपेक्षित राजद कार्यकर्ताओं की मांग डॉ दीपक कुमार प्रत्याशी घोषित हों

पीरपैंती प्रियदर्शिनी विवाह भवन में पूर्व मुखिया अशोक यादव की देखरेख, जिप प्रणव यादव के संरक्षण व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय पर चर्चा हुई.

By JITENDRA TOMAR | June 16, 2025 1:16 AM
an image

पीरपैंती प्रियदर्शिनी विवाह भवन में पूर्व मुखिया अशोक यादव की देखरेख, जिप प्रणव यादव के संरक्षण व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय पर चर्चा हुई. राजद के उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर साहब ने सामाजिक न्याय पर अपना वक्तव्य दिया था, कि भले ही राजनीतिक क्षमता प्राप्त हो गयी हो, लेकिन सामाजिक व आर्थिक क्षमता के बिना सब बेकार है. आगामी विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए डॉ दीपक कुमार को प्रत्याशी बनाने की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता तेजस्वी यादव से टिकट देने का निवेदन किया गया. पीरपैंती की जनमानस डॉ दीपक की कार्यशैली से काफी प्रभावित है. उम्मीद की जा रही है कि टिकट देकर राष्ट्रहस अध्यक्ष जन भावनाओं का आदर करेंगे और राजद की जीत सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ अच्छी खासी रही. महिलाओं ने तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प लिया. डॉ दीपक कुमार ने 17 महीने की तेजस्वी सरकार के कार्यों को याद किया और कहा कि अगर फिर से एक मौका मिलता है, तो जनता का सारा काम होगा. वक्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचा जायेगा. कार्यक्रम को प्रो सुरेंद्र, मुख्तार आलम, दीप नारायण यादव, शिवकुमार यादव, अमित यादव, सुमन यादव, राजाराम यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version