bhagalpur news.क्लास संचालन में कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त

एसएम कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय में सभी विभाग के अध्यक्षों की बैठक हुई.

By ATUL KUMAR | April 18, 2025 1:05 AM
an image

भागलपुर एसएम कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय में सभी विभाग के अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें स्नातक सेमेस्टर टू का क्लास शुरू करने, पठन-पाठन सहित कई एजेंडा पर करीब एक घंटे तक चर्चा की गयी. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सभी शिक्षकों से कहा गया कि रूटीन के आधार पर नियमित रूप से क्लास लें. सिलेबस के अनुरूप पठन-पाठन कार्य कराये. क्लास 21 अप्रैल से शुरू होगी. बैठक में कुछ विभागाध्यक्षों ने क्लास को लेकर शिक्षक द्वारा बात नहीं मानने की भी शिकायत की गयी. प्रभारी प्राचार्य ने सभी हेड व शिक्षकों से कहा कि आपसी तालमेल बनाकर क्लास संचालित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है, तो मामले में सीधे कुलपति को लिखित रूप में शिकायत की जायेगी. सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ दीपक वर्मा ने कहा कि इंटरनल परीक्षा को लेकर समय से हेड मार्क्स फाइल नहीं भेजते हैं. हालांकि, बैठक में मुद्दों को लेकर कुछ शिक्षक आपस में भीड़ते-भीड़ते बचे. प्राचार्य ने मामला को शांत कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version