TMBU में MBA विभाग का नया बिल्डिंग बन कर तैयार, इस दिन शुरू होगी क्लास

TMBU में एमबीए विभाग का नया बिल्डिंग बनकर तैयार है. यहां बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा. इस नए भवन में 4 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू होंगी.

By Anand Shekhar | September 24, 2024 9:07 PM
an image

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के एमबीए विभाग के लिए बनाये गये नये भवन में चार अक्टूबर से क्लास शुरू होगी. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में विभाग के नवनिर्मित भवन का भी जायजा लिया. उन्होंने निदेशक के चैंबर, फैकल्टी रूम, क्लास रूम सहित अन्य कमरों को देखा. विभाग के लिए मंगाये गये बेंच-डेस्क, विजीटर चेयर, चेयर, टेबल आदि के सैंपल को भी देखा. साथ ही भवन के बीच के हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए इंजीनियर दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान शाम होने पर लाइट नहीं जलने पर वीसी ने निदेशक डॉ निर्मला कुमारी से जानकारी ली. ऐसे में निदेशक ने कुलपति को बताया कि बिजली का कनेक्शन अब तक नहीं हुआ है. कनेक्शन को लेकर जरूरी प्रक्रिया कर ली गयी है.

क्लास रूम में बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश

वीसी प्रो लाल ने कहा कि बिजली नहीं रहने से क्लास में पढ़ाई कैसे होगी. उन्होंने निर्देशक को बिजली कनेक्शन अविलंब लगाने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही विभाग परिसर व आसपास में भी रोशनी की व्यवस्था कराने के लिए कहा है. वहीं, परिसर के एक हिस्से में चारदीवारी नहीं होने की जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि अमुख हिस्से में गड्ढा है. इस बाबत कुलपति ने विवि इंजीनियर संजय कुमार व अंजनी को दुर्गा पूजा तक एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है. ताकि बचा काम को जल्द पूरा कराया जा सके.

एमबीए विभाग में विद्यार्थियों का साक्षात्कार

टीएमबीयू के एमबीए विभाग में मंगलवार को विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ. इसमें बाहर की कंपनी व बैंकों के प्रतिनिधि विभाग पहुंचे थे. विभाग के निर्देशक प्रो निर्मला कुमार ने बताया कि सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया. एचआर विद्यार्थियों को साक्षात्कार संबंधित जरूरी जानकारी दी. दो चरणों में प्रक्रिया पूरी की गयी. निदेशक ने साक्षात्कार में सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी. इस अवसर पर अपूर्व कुमार, विकास कुमार, ओम नारायण सिंह, रितेश कुमार उपाध्याय, डॉ पंकज, डॉ काजी कामरान, डॉ मणिकांत, डॉ हरीश कुमार, ब्यूटी कुमारी आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब ATM से होगी ई-स्टांप की बिक्री, पटना में लगेगी देश की पहली मशीन

एनओयू ऑनलाइन नामांकन 30 तक

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में संचालित सर्टिफिकेट व पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन 30 सितंबर तक लिया जायेगा. एनओयू के एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन मोड में नामांकन ले सकते हैं. रोजगारपरक सर्टिफिकेट व पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं एसएम कॉलेज अध्ययन केंद्र से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी के पोस्ट ने मचाया बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version