भागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कठघर मोड़ के पास शनिवार सुबह सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला. शव एक कपड़े में लिपटा हुआ था. स्थानीय लोगों की नजर पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बबरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे का जन्म हुए 24 घंटे से अधिक समय नहीं हुआ, ऐसा प्रतीत हो रहा था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवजात को जीवित अवस्था में ही सड़क किनारे छोड़ा गया होगा. काफी देर तक वहीं पड़े रहने या अन्य कारणों से उसकी मौत हो गई होगी. बबरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा. अगर इस दौरान कोई भी उसकी पहचान के लिए नहीं आया तो शव को दफना दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें