भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. बताया गया कि बीरबन्ना गांव के जवाहर मंडल की पत्नी श्वेता कुमारी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी लेकिन मृतका की मां पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबगिद्धा गांव के सिलीप मंडल की पत्नी रंजो देवी ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. भवानीपुर थाना में आवेदन देकर दामाद जवाहर मंडल , उसके भाई सागर मंडल व मंटू मंडल, मृतका की गोतनी सुलोचना देवी व झूनी देवी पर दहेज के लिए मारपीट व गला दबा कर बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
श्वेता की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. चर्चा है कि मृतका पति का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने का विरोध करती थी. जिसको लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी. पति द्वारा मारपीट किये जाने पर आत्महत्या करने की बात कहती रहती थी. पुलिस हत्या और आत्माहत्या दोनों बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए मायके पक्ष को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.