द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की परीक्षा में भागलपुर के निखिल आनंद ने देश भर में 20वां स्थान लाकर परिवार व स्मार्ट सिटी का नाम रौशन किया है. डीएन सिंह रोड खरमनचक निवासी संदीप कुमार सलारपुरिया व पूनम सलारपुरिया अपने पुत्र की इस सफलता पर काफी खुश दिखे. निखिल के साथी ने भी घर आकर बधाई दी. निखिल के चाचा शरद सलारपुरिया ने भतीजे के सफलता पर कहा कि निखिल ने परिवार का नाम रौशन किया है. निखिल ने बताया कि शुरू से ही कॉमर्स की पढ़ाई में मन लगता था. 10वीं की परीक्षा डीपीएस भागलपुर व 12वीं की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल से की. स्नातक की पढ़ाई सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से की है.
संबंधित खबर
और खबरें