बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) को कहलगांव एनटीपीसी से सबौर ग्रिड तक 34 सर्किट किमी लंबी लाइन के एक लाख 32 हजार वोल्ट के तारों की बदली के लिए अब तक कोई एजेंसी नहीं मिल सकी है. साथ ही सुलतानगंज ग्रिड से बांका पावर ग्रिड तक 46.5 रेसिस्टेंस किमी की लाइन में भी तार बदले जाने हैं, लेकिन इसके लिए भी किसी एजेंसी ने रुचि नहीं दिखाई. बीएसपीटीसीएल ने दोनों परियोजनाओं के लिए पहले निविदा आमंत्रित की थी, मगर इच्छुक एजेंसियों के अभाव में उसे रद्द करना पड़ा. अब कंपनी ने एक बार फिर निविदा जारी की है और उम्मीद जतायी है कि इस बार योग्य एजेंसी का चयन किया जा सकेगा. इस ट्रांसमिशन लाइनों की रिकंडक्टरिंग और अपग्रेडेशन बेहद जरूरी है ताकि पावर सब स्टेशनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. काम में देरी से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की गुणवत्ता और आपूर्ति पर असर पड़ सकता है.
चयनित एजेंसी के लिए 18 माह में तार बदली करना होगा अनिवार्य
संबंधित खबर
और खबरें