Bhagalpur newsओपीडी में डाॅक्टर नहीं, शिकायत पर दूसरे डाॅक्टर पहुंचे, 20 मिनट बाद गायब

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आलम है. ओपीडी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक कभी ड्यूटी पर आते हैं, और कभी नहीं.

By JITENDRA TOMAR | March 19, 2025 12:42 AM
an image

मृत्युंजय कुमार, कहलगांव

शहर के बीच स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आलम है. ओपीडी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक कभी ड्यूटी पर आते हैं, और कभी नहीं. जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. उन्हें बिना इलाज कराये वापस घर लौटना पड़ रहा है. इस अव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं है.डीएम भागलपुर के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी को 11 नवंबर से चालू किया गया है. ओपीडी में पहली बार एमबीबीएस डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल स्वास्थ्य प्रशासन की उदासीनता से डाॅक्टर अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. पीएससी के रोस्टर के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में डाॅ नीरज कुमार निराला की ड्यूटी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे. दोपहर एक बजे तक कोई डाॅक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रहता है.

मरीजों ने कहा

चिकित्सक के अभाव में मरीज डाॅक्टर का इंतजार करते दिखे. इस बीच किसी ने अनुमंडल अस्पताल के डीएस को फोन कर डाॅक्टर के नहीं रहने की जानकारी दी. आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल से दोपहर करीब 1.10 बजे डाॅ नंदन कुमार को पीएचसी भेजा गया. डॉक्टर के अस्पताल आने के पहले बिना इलाज कराये मरीज जा चुके थे. कुछ मरीजों को देखने के बाद करीब 1.30 बजे डॉक्टर ओपीडी से गायब हो गये. उक्त डाॅक्टर के चले जाने के बाद भी 2-3 मरीज पुनः इलाज कराने ओपीडी में पहुंचे थे, उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा. मंगलवार को कुल 20 मरीज ओपीडी में आये थे. अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी में तैनात डॉ नीरज कुमार निराला की तबीयत खराब होने से वह ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. दूसरे डॉक्टर को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version