मृत्युंजय कुमार, कहलगांव
शहर के बीच स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आलम है. ओपीडी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक कभी ड्यूटी पर आते हैं, और कभी नहीं. जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. उन्हें बिना इलाज कराये वापस घर लौटना पड़ रहा है. इस अव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं है.डीएम भागलपुर के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी को 11 नवंबर से चालू किया गया है. ओपीडी में पहली बार एमबीबीएस डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल स्वास्थ्य प्रशासन की उदासीनता से डाॅक्टर अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. पीएससी के रोस्टर के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में डाॅ नीरज कुमार निराला की ड्यूटी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे. दोपहर एक बजे तक कोई डाॅक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रहता है.