बिहार में बर्ड फ्लू का अलर्ट, भागलपुर में चिकेन दुकानदारों को नोटिस, 10KM के दायरे में कड़ी निगरानी

Bird Flu: बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र को तीन महीने तक सैनिटाइज किया जाएगा. एक किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री दुकानदारों को दुकानें बंद करने का नोटिस दिया गया है. साथ ही कुक्कुट प्रक्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है.

By Anand Shekhar | March 11, 2025 8:07 PM
an image

Bird Flu: भागलपुर में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कुक्कुट प्रक्षेत्र में तीन माह तक सेनेटाइजिंग की जायेगी. प्रक्षेत्र में मुर्गे और मुर्गियों के रहने वाली जगह के साथ छोटे-बड़े पेड़ को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. प्रक्षेत्र के एक किलो मीटर दायरे में सेनेटाइजिंग करने की जिम्मेदारी निगम को दी गयी है. सोमवार को एक किलो मीटर दायरे स्थित चिकन विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने को कहा गया है. दुकानदारों को बकायदा नोटिस भी दिया गया है.

3000 से अधिक मुर्गियों को किया गया नष्ट

कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद पटना से आयी टीम और प्रक्षेत्र के कर्मियों ने तीन हजार से अधिक मुर्गियों, चूजे एवं तीन सौ से अधिक अंडे को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं प्रक्षेत्र के दस किलोमीटर दायरे को सर्विलांस क्षेत्र घोषित किया गया है. इस एरिया की सभी पोल्ट्री दुकानों पर नजर रखनी शुरू कर दी गयी है. हर 15-15 दिन में तीन बार मुर्गियों का सैंपल लिया जायेगा और उसे जांच के लिए एलआरएस भोपाल व कोलकाता भेजा जायेगा.

लोगों ने चिकन खाने से किया परहेज

अब कुक्कुट प्रक्षेत्र में मुख्यालय के अगले आदेश तक अंडे से एक भी चूजे तैयार नहीं होंगे. मुख्यालय से आदेश आने के बाद भी इस तरह की कोई तैयारी की जायेगी. इधर, शहर के लोगों ने चिकन खाने से परहेज करना शुरू कर दिया है. होली को लेकर पोल्ट्री दुकानदारों ने चिकन मंगाया था. बर्ड -फ्लू की पुष्टि होने के बाद दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छा गयी है. चिकन दुकानों पर पहले की तुलना में ग्राहकों की संख्या कम देखी जा रही है. हालांकि, कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के तीसरे दिन मंगलवार को शहर में कई जगहों पर खुले में चिकन बेचते देखा गया.

रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से टीम का गठन

बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. टीम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक कुक्कुट प्रक्षेत्र, सिविल सर्जन, अभियंता भागलपुर, राजेश कुमार पासवान, उप नगर आयुक्त और थानाध्यक्ष बरारी शामिल हैं. वहीं इसके एसेंसमेंट के लिए तीन टीम का गठन किया गया है. एक टीम में तीन सदस्य हैं. कुक्कुट प्रक्षेत्र के एक किलो मीटर के दायरे में रोगग्रस्त मुर्गियों को मारने के के लिए आठ रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना से गया अब सिर्फ डेढ़ घंटे में, जल्द शुरू होगा नया फोरलेन हाईवे, इतना काम हुआ पूरा

बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए हर संभव उपाय शुरू कर दिया गया है. दस किलोमीटर के दायरे पर नजर रखी जा रही है. नगर निगम से भी सेनेटाइजिंग में मदद ली जा रही है.

डॉ शिवेंद्र चौधरी, सहायक क्षेत्रीय निर्देशक, कुक्कुट प्रक्षेत्र बरारी, भागलपुर .

यह भी पढ़ें: Patna Metro: सीएम नीतीश ने टीबीएम का किया उद्घाटन, पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version