बीएन कॉलेज के ग्राउंड में जारी केपीएल सीजन आठ में मंगलवार को स्लेयर्स और नोवा नाइट्स के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच नोवा नाइट्स ने 23 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोवा नाइट्स 15 ओवर के खेल में छह विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. तनवीर ने नाबाद 48 रन बनाये. गेंदबाजी में स्लेयर्स की ओर से दीपक व शेखर ने 2-2 विकेट लिये. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्लेयर्स की टीम 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बना सकी. इमरान ने नाबाद 50 रन बनाये. नोवा के गेंदबाज डब्बू और सौरव ने 2-2 विकेट लिये. मैच में निर्णायक की भूमिका में तसनीम आरिफ और शहजाद थे. जबकि स्कोरिंग में सिबली और कमेंट्री में अरमान खान व सैफ थे. बुधवार को ब्लास्टर्स बनाम स्कोचर्स के बीच मैच खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें