– अब माइकिंग से चलेगा जागरूकता अभियान
संवाददाता, भागलपुर
लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए अब भागलपुर पुलिस ने एक नया और प्रभावी कदम उठाया है. अब गली-मोहल्लों में गश्ती गाड़ियों से माइकिंग के जरिए लोगों को साइबर अपराध से सतर्क किया जाएगा. इसके लिए साइबर थाना की ओर से जिले के सभी थानों को एक रिकॉर्ड किया गया ऑडियो संदेश भेजा गया है, जिसे गश्ती के दौरान साउंड सिस्टम के जरिए चलाया जाएगा. साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ सोशल मीडिया या बैनर पोस्टर से बात नहीं बनेगी. अब जरूरत है कि हर मोहल्ले, हर गली तक यह संदेश पहुंचे कि ठग किस तरह के तरीकों से लोगों को झांसे में लेते हैं. खास तौर पर बिजली विभाग के नाम पर ठगी की घटनाएं इन दिनों तेजी से बढ़ी है. लोग डर और भ्रम में अपने बैंक डिटेल, ओटीपी, यूपीआइ कोड साझा कर देते हैं और कुछ ही मिनटों में खाते से पैसे उड़ जाते हैं.सभी थानाध्यक्षों को मिला गश्ती गाड़ी से क्षेत्र में नियमित ऑडियो मैसेज बजाने का निर्देश
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में गश्ती गाड़ी के माध्यम से इस मैसेज को नियमित रूप से चलाएं. इसमें लोगों से यह अपील की गयी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी को ओटीपी, एटीएम पिन, आधार नंबर या बैंक डिटेल न दें. यदि कोई बिजली विभाग, बैंक या पुलिस के नाम पर कॉल करता है, तो पहले थाने से संपर्क करें और उसकी पुष्टि करें. पुलिस का मानना है कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. यदि लोग सतर्क रहें, तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएंगे. भागलपुर पुलिस का यह माइकिंग अभियान आने वाले दिनों में जिले भर में तेजी से चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश