Bhagalpur news एनटीपीसी की ओर से दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरित

एनटीपीसी कहलगांव की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीम्को) के सहयोग से 183 चिन्हित दिव्यांग व वृद्धों में सहायक उपकरण वितरित किये गये .

By JITENDRA TOMAR | June 22, 2025 12:22 AM
an image

एनटीपीसी कहलगांव की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीम्को) के सहयोग से 183 चिन्हित दिव्यांग व वृद्धों में सहायक उपकरण वितरित किये गये .कार्यक्रम कहलगांव परियोजना के समीपवर्ती गांवों के दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पूर्व में आयोजित मूल्यांकन शिविर के माध्यम से चयनित 183 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, सुगम्य छड़ी, अंडरआर्म क्रच, वॉकिंग स्टिक, रोलेटर, एडीएल किट, सीपी चेयर व एमएसआईइडी किट जैसे सहायक उपकरण प्रदान किये गये. परियोजना प्रमुख संदीप नाइक ने कहा कि एनटीपीसी कहलगांव का यह प्रयास एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है. कंपनी अपने परियोजना क्षेत्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत निरंतर इस प्रकार की पहल को आगे बढ़ा रही है. सृष्टि समाज की अध्यक्ष प्रज्ञा नाइक, महाप्रबंधक रवींद्र पटेल, प्रभात रंजन बारिक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पीसीसी सड़क का उद्घाटन, दो करोड़ की योजनाओं का निरीक्षण

टैंकर टोटो की टक्कर दो घायल

जगदीशपुर बाजार स्थित अस्पताल चौक के समीप रविवार को एक टोटो व टैंकर की टक्कर में एक महिला व उसका पुत्र घायल हो गया. घायल की पहचान काजल कुमारी व उसका पुत्र कारत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version