Home बिहार भागलपुर bhagalpur news. संविधान की प्रस्तावना की दिलायी शपथ

bhagalpur news. संविधान की प्रस्तावना की दिलायी शपथ

0
bhagalpur news. संविधान की प्रस्तावना की दिलायी शपथ

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में दो दिवसीय आंबेडकर जयंती कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ. एनएसएस पीओ डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी. इसके बाद स्वयंसेवकों की जागरूकता रैली पोषित गांव तक गयी. 15 अप्रैल को राष्ट्र निर्माण में डॉ भीमराव आंबेडकर की भूमिका विषय पर व्याख्यान आयोजित की गयी. अध्यक्षता संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनंदा कुमारी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई. वक्ता डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, विचार और प्रेरणा का प्रतीक है. उन्होंने गांधीजी की खादी की अवधारणा से असहमति जताई थी. सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू यादव ने कहा कि बाबा साहेब को संविधान निर्माता के साथ-साथ स्वाभिमान और संघर्ष के प्रतीक के रूप में याद किया जाए. डॉ सुनंदा कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ श्वेता पाठक ने विषय का परिचय और स्वागत भाषण दिया. मंच संचालन डॉ चंदन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार ने किया. मौके पर डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ एमएस खलीक, डॉ रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ कुमार कार्तिक, डॉ अंशुमन सुमन, डॉ शिवानी भारद्वाज, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ पुष्प कुमार राय, डॉ अरविंद कुमार, डॉ मुकुल आनंद, डॉ कुमार विमल, डॉ राधा, डॉ प्रियंका, डॉ दीपक, स्वीटी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही. कार्यक्रम में स्वयंसेवक दिलखुश, आनंद, दीपेंद्र, सीमा, संतोष, शिवम, आयुष, विष्णु, रवि की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version