चाईबासा.तांतनगर ओपी अंतर्गत चिमीसाई गांव के कौवासाई टोला में रविवार की रात महिला की गला रेत कर हत्या करने के 48 घंटे के बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. रोलाडीह गांव निवासी संजय बारी (मृतका का भाई) के बयान पर ओपी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति मुकु चांपिया को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें