Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

चक्रधरपुर. 11 अक्तूबर से 16 दिसंबर तक हर शनिवार व मंगलवार को रहेगा मेगा ब्लॉक

By ATUL PATHAK | August 5, 2025 11:05 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राउरकेला-कंशबहाल-राउरकेला रेल लाइन पर 11 अक्तूबर से 16 दिसंबर तक हर शनिवार व मंगलवार को साढ़े 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में चलने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की 6 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. हावड़ा-कंटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन गंतव्य से पहले राउरकेला में यात्रा समाप्त करेगी. इस कारण यह ट्रेन राउरकेला-कांटाबांझी के बीच रद्द रहेगी. वहीं टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करेगी. इससे यह ट्रेन झारसुगुड़ा से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने यह जानकारी दी है.

इन तिथियों में टाटानगर नहीं आयेगी आरा-दुर्ग एक्सप्रेस :

प्रोजेक्ट रेल मासिक जांच परीक्षा अब सात अगस्त को होगी

स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी, मिलकर करें बदलाव : मिश्रा

11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्तूबर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 25, 29 नवंबर व 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

– 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस

– 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (10, 17, 24, 31 अक्तूबर, 7, 14, 21, 28 नवंबर व 5, 12 दिसंबर) – 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्तूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर) – 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्तूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर)

राउरकेला व झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version