Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया

बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत की परसाबहाल संजय नदी पर बन रही पुलिया का निर्माण कार्य बारिश के कारण बंद पड़ा है

By ATUL PATHAK | August 5, 2025 11:06 PM
an image

बंदगांव. गर्भवती महिला को परसाबहाल नदी से ट्रैक्टर पर बैठाकर पार कराया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया. महिला गुरुवारी बार्डिंग परसाबहाल गांव की रहने वाली है. बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत की परसाबहाल संजय नदी पर बन रही पुलिया का निर्माण कार्य बारिश के कारण बंद पड़ा है. डायवर्सन तेज बारिश में बह गया है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. विशेषकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करे. बरसात के बाद निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बन सके

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version