bhagalpur news. स्वच्छता को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी, डीएम ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम चलाया गया.

By ATUL KUMAR | August 1, 2025 1:44 AM
an image

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम चलाया गया. इस स्वच्छता अभियान का समापन सैंडिस कंपाउंड में हुआ, जहां विशेष सफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान एक से 31 जुलाई तक निर्धारित था. कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आये. उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उपनगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के पदाधकारी, नगर निगम के पार्षद एवं सफाई कर्मचारी में शामिल हुए. इधर, मेयर डॉ बसुंधरा लाल एवं डिप्टी मेयर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने दिया साफ-सफाई का संदेश डीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाये रखना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है, जहां सफाई होती है, वहां बीमारियां पनपने का मौका नहीं पाती. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाये रखें और कूड़ा खुले में न फेंकें. सैंडिस कंपाउंड में विकसित होगा प्लेग्राउंड और डाइनिंग एरिया डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि कैफेटेरिया के सामने एक डाइनिंग स्पेस और चिल्ड्रन प्लेग्राउंड विकसित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाये. कहा कि यह स्थान लोगों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और पारिवारिक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है, जहां लोग बच्चों के साथ कुछ सुकून भरे पल बिता सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version