Bhagalpur news सुलतानगंज पैनल बिल्डिंग के सामने वृद्ध ने ट्रेन से कट कर दे दी जान

सुलतानगंज स्टेशन के पैनल बिल्डिंग के सामने शनिवार की अल सुबह एक वृद्ध ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली.

By JITENDRA TOMAR | April 27, 2025 12:02 AM
feature

सुलतानगंज स्टेशन के पैनल बिल्डिंग के सामने शनिवार की अल सुबह एक वृद्ध ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान को लेकर जुट गयी, लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं होने की बात बतायी गयी. स्टेशन प्रबंधक गिरिश प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे पैनल बिल्डिंग के समीप मालगाड़ी से एक व्यक्ति के कटने की जानकारी मिली. ट्रैक पर से शव को हटाने के बाद लगभग पांच बजे सुबह रेल परिचालन बहाल हुआ. एक घंटा रेल परिचालन बाधित रहा, जिसमें जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से सुलतानगंज स्टेशन पहुंची. वृद्ध के पटरी पर सो जाने से मालगाड़ी आने के बाद शरीर और धड़ अलग हो गया. वृद्ध आत्महत्या की नीयत से ट्रैक पर सोया था. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि लगभग 55 वर्षीय वृद्ध के ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले गयी. शव की पहचान करने का प्रयास जारी है.

आग से घर जला, ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया

पीरपैंती प्रखंड के रंजन कापरी पिता जंगली कापरी ग्राम मधुरा सीमानपुर के फुस के बथान में आग लग गयी. सूचना मिलते ही ईशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गश्ती गाड़ी वहां भेजा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. जब तक दमकल पहुंची तब तक गांव वाले के सहयोग के बुझा दिया गया.

पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने ससुराल में जहर खाकर दी जान

प्रेमी के साथ पहले भी भाग चूकी है विवाहिता

ग्रामीण बताते है कि विवाहिता के घर के पास ही एक चाय दुकानदार का पुत्र से विवाह पूर्व प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी से पहले उसी लड़के के साथ वह एक दो बार पहले भी भाग चूकी है. परिजन ढ़ूढ़ कर लड़की का शादी बाहर ही बाहर मुकेश से तय करवा दी थीं. शादी होने के बाद पहली बार अपनी बहन की शादी में विवाहित शामिल होने आयी थी. दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच शादी के बाद संबंध विच्छेद नहीं हुआ था. शादी के इतने दिनों बाद दोनों फरार हो गये, जिसके कारण पति को जान गवानी पड़ी. इस घटना से आहत पति शुक्रवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या का प्रयास किया. लोगों के मनाने पर वह मान गया था, लेकिन उसी रात जहर खाकर जान दे देने की चर्चा है . शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version