Bhagalpur news कांवरिया वाहन रोक लूट मामले में एक गिरफ्तार
सुलतानगंज कांवरिया वाहन रोक लूट मामले में एक अप्राथमिक आरोपित गंगापुर के आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
By JITENDRA TOMAR | April 28, 2025 4:00 AM
सुलतानगंज कांवरिया वाहन रोक लूट मामले में एक अप्राथमिक आरोपित गंगापुर के आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 2023 में कांवरिया वाहन रोक कांवरिया का नकदी, मोबाइल लूट की घटना हुई थी. सात अगस्त 2023 को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अबजूगंज -कुमैठा प्रधानमंत्री सड़क पर गंगटी के आगे नयी सड़क पर घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में दार्जिलिंग के बागडोगरा के कांवरिया प्रसनजीत चटर्जी ने थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में एक अप्राथमिक आरोपित विजय यादव के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया.
चूहा मारने की दवा खाने से बिगड़ी महिला तबीयत, रेफर
शराब पीकर ट्रैक्टर चलाने के जुर्म में दो युवक गिरफ्तार
कहलगांव बुद्धूचक थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान किशनदासपुर मोड़ से शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया व्यक्ति घोघा थाना क्षेत्र का शाहपुर का छोटू कुमार व मनीष कुमार है, जो शराब के नशे में ट्रैक्टर चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जानकारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दी.
एससी /एसटी मामले के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .