रंगरा थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मधुसूदनपुर बैसी निवासी क्रिकेट मंडल है. 21 जुलाई को 12:30 बजे रात्रि में 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम मधुसूदनपुर वैसी स्थित सुभाष मंडल के घर से सामान चोरी कर चोर भाग रहा है. सूचना पर डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित क्रिकेट मंडल उर्फ निलेश कुमार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया.
इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपित के से पास बरामद सामान टीन का बक्सा, सोने का झुमका, सोने का टीका, चांदी का मठिया, चांदी का अमृति, चांदी का पोला, नगद 1500 रुपये बरामद किया गया.