-नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर, अनाज लाने दियारा जा रहे थे सभी
मृतक अजमेरीपुर निवासी विनोद मंडल का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु है. मृतक का भाई नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. घायलों में कृष्णा कुमार, गौरी कुमार, बिट्टू कुमार, बग्गा कुमार भी शामिल है. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर को छुपा दिया है. जिस वजह से पुलिस अभी तक ट्रैक्टर जब्त नहीं सकी है.
पंचायत के सरपंच आशुतोष कुमार आशीष उर्फ रंजीत यादव ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से बेरिया मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया ट्रैक्टर पलटने के कारण एक बच्चे की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दो जख्मी हुए हैं. ट्रैक्टर जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर जब खलिहान के लिए निकला तो बच्चे जिद करके बैठ गये. सभी बच्चे खुश थे. बच्चों ने बताया कि अचानक यह सब कैसे हुआ कुछ समझ में नहीं आया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण रुदल मंडल का ट्रैक्टर था और उन्हीं का नाबालिग पुत्र चला रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही गांव में खलबली मच गयी. सैकडों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के पिता अपने मृत बेटे को गोद मे उठाकर, सीने से लगाकर दहाड़ मारकर रो रहे थे. मृतक के मां,बहन,दादी सब का रो रोकर बुरा हाल था. सूचना पाकर नाथनगर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश