घोघा थाना क्षेत्र में रविवार के दोपहर तेज आंधी, बारिश व वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी है, वहीं दो छात्रा व एक महिला घायल हो गयी है. जानीडीह पंचायत के वार्ड दो कुलकुलिया के धनंजय यादव का पुत्र नीरज कुमार (16) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह अपने घर के आगे दोस्तो के साथ बारिश में खेल रहा था. वज्रपात की चपेट में आने से घायल होने की सूचना दोस्तों ने परिजन को दी. परिजन मायागंज भागलपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र का शव वापस घोघा कुलकुलिया आते शोक की लहर में फैल गयी. मृतक दो भाई व एक बहन था. मां ललिता देवी व परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. छात्र इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था. वहीं पक्कीसराय के बहियार में खेत से काम कर वापस आ रही दो छात्राएं और एक महिला वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. खेत से काम कर लौट रहे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को पक्कीसराय में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में पक्कीसराय के पंकज मंडल की पुत्री दीक्षा कुमारी (13), निरंजन मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी (14) जो नवमी कक्षा की छात्रा थी. धर्मेंद्र मंडल की पत्नी नंदिनी देवी (19) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी उाका उपचार भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें