भागलपुर से होगी शुरुआत
जानकारी के अनुसार इस आधुनिक व्यवस्था की शुरुआत भागलपुर से होने जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार, भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 50 ई-टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी. ये मशीनें अगस्त के दूसरे सप्ताह या महीने के अंत तक डिपो में पहुंचेगी. बता दें कि अभी भागलपुर डिपो से करीब 40 से अधिक बसों का संचालन होता है. आने वाले दिनों में इन सभी बसों में ई-टिकटिंग मशीनें लगाई जाएंगी.
कंडक्टरों को मिलेगा प्रशिक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भागलपुर परिवहन प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि टिकटिंग व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने के लिए कंडक्टरों को मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जबकि परिवहन मुख्यालय स्तर पर पहले ही सभी प्रमंडलों के वरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑपरेटर की होगी तैनाती
बता दें कि टिकटिंग की निगरानी और संचालन के लिए भागलपुर परिवहन प्रमंडल में चार कंप्यूटर सिस्टम और ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी. इस यूनिट को ई-टिकटिंग प्रक्रिया पर 24×7 निगरानी रखनी होगी. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक मोबाइल एप भी विकसित कर रहा है, जिसमें यात्रियों को रूट, बस की संख्या, आगमन-प्रस्थान का समय और सीट की स्थिति जैसी सभी जरूरी जानकारियां एक क्लिक पर मिल जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: 15 साल पुराने वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! गाड़ी को स्क्रैप करके उठाएं छूट का फायदा