Bhagalpur News: श्रावणी मेला : भागलपुर से सुलतानगंज सिर्फ कांवरिया गाड़ी को जाने की अनुमति

श्रावणी मेला सुलतानगंज को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के बाबत यातायात पुलिस की तैयारी जारी

By SANJIV KUMAR | July 9, 2025 1:25 AM
an image

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान जारी

= श्रावणी मेला सुलतानगंज को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के बाबत यातायात पुलिस की तैयारी जारी

संवाददाता, भागलपुर

श्रावणी मेला-2025 के आयोजन को लेकर सुलतानगंज में प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. गौरतलब हो कि पूरे सावन में दूर-दराज से लाखों कांवरियों का जत्था अजगैवीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा. जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से एक नया रूट प्लान जारी किया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला महोत्सव को देखते हुए यातायात पुलिस तत्परता के साथ श्रद्धालुओं की मदद में तैनात रहेगी. जाम की स्थिति न हो इसको ध्यान में रखते हुए विशेष रूट प्लान तैयार किये गये हैं.

वाहनों की आवाजाही का रूट कुछ इस प्रकार होगा

मंदिर से पांच किमी दूर अलग-अलग जगहों पर बनाया गया पार्किंग

डीएसपी ने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास कांवरियों के वाहन से जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा. लगभग पांच किलोमीटर दूर अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाया गया है. बड़ी गाड़ियों के लिए तिलकपुर में पार्किंग, छोटी गाड़ियों के लिए सुलतानगंज ब्लॉक एरिया और जयनगर बगीचा, बाइक और न्यू फोर लेन में पार्किंग कर सकेंगे.

गंगा घाट से कांवरिया पथ तक जाने वाले मुख्य मार्ग सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version