bhagalpur news. कांवरिया पथ पर सुरक्षा तय करने की सिर्फ योजना, हकीकत में ठेका एजेंसी का चयन भी नहीं

श्रावणी मेला दौरान हो सकती है परेशानी.

By KALI KINKER MISHRA | June 28, 2025 9:58 PM
an image

श्रावणी मेला. बांका ने दिखाई तत्परता, भागलपुर रहा फिसड्डी, कांवर पथ पर पुरानी स्थिति बरकरार रहने की आशंकाब्रजेश, भागलपुरपथ निर्माण विभाग का जवाब नहीं. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं, वहीं यह विभाग अब तक रोड फर्नीचर और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों की दिशा तय नहीं कर पाया है. सुलतानगंज से दर्दमारा रोड (स्टेट हाइवे-22) के किमी 40 से किमी 98.865 तक, यानी करीब 59 किमी लंबे कांवरिया पथ पर रोड फर्नीचर और अन्य मिसलेनियस कार्य कराने की योजना अब जाकर बनी है लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से अभी तक ठेका एजेंसी का चयन तक नहीं हुआ है. इसका सीधा असर सड़क सुरक्षा पर पड़ेगा. कांवरिया पथ पर दिशा-निर्देश से जुड़ी साइनेज, चेतावनी बोर्ड, बैरियर, रेलिंग, बॉलर्ड्स जैसे जरूरी रोड फर्नीचर लगाने का काम अधूरा रह जायेगा, जिससे लाखों कांवरियों और वाहनों की आवाजाही में अव्यवस्था फैल सकती है. हालांकि, विभाग से जारी टेंडर में कार्य पूर्ण करने की अवधि 15 दिन निर्धारित की गयी है. यानी, चयनित एजेंसी के लिए यह काम 15 दिनों में पूरा करना अनिवार्य किया है.

5 जुलाई को खुलेगी निविदा, काम के लिए बचेगा समय सिर्फ सप्ताह भर

पथ निर्माण विभाग ने निविदा तो जारी कर दी है, लेकिन उसकी खोलने की तिथि 5 जुलाई तय की गयी है. ऐसे में यदि उसी दिन ठेका एजेंसी का चयन हो भी जाये, तो उसके पास कार्य आरंभ और पूर्ण करने के लिए बमुश्किल एक सप्ताह का समय बचेगा. यदि तकनीकी या औपचारिक अड़चनों के कारण ठेका एजेंसी का चयन नहीं हो सका, तो पूरा कार्य टल जायेगा.

उठ रहे सवाल

-एजेंसी बहाल भी कर लेता है, तो सप्ताह भर में 59 किमी लंबे मार्ग पर रोड फर्नीचर का काम कैसे पूरा कर सकेंगे.

सुलतानगंज टू दर्दमारा: 59 किमी में 68.65 लाख खर्च करेगा विभाग

पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, बांका ने सुलतानबगंज से तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन व दर्दमारा रोड के 59 किमी में रोड फर्नीचर कार्य कराने के लिए 68.65 लाख रुपये की योजना बनायी है और इस पर वह ठेका एजेंसी के माध्यम से खर्च करेगा.

आरसीडी बांका ने की पहल, भागलपुर फिसड्डी

रोड फर्नीचर कार्य

साइन बोर्ड्स : स्पीड लिमिट, दिशा संकेत, मोड़ चेतावनी व अन्यरेलिंग और बैरियर – सड़कों के किनारे बैरियर, जिससे वाहन सड़क से बाहर न जा सके.

रेफ्लेक्टर, कैट्स आई, रोड मार्किंग्स : रात में विजिबिलिटी और लेन गाइडेंस के लिए.

-सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना.

-यात्रियों और चालकों को दिशा और चेतावनी देना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version