भागलपुर टीएमबीयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को टीएनबी कॉलेज में कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कमेटी सदस्यों के साथ समीक्षा की. बैठक में मानविकी के डीन डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, सबौर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य व टीएनबी लॉ कॉलेज के शिक्षक अनुपस्थित थे. इस बाबत कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि डीन की दीक्षांत समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में बैठक में अनुपस्थित रहना गंभीर मामला है. कुलपति ने तीनों को व्यवस्था कमेटी से हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही डीन से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया है. मौके पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, प्रो अर्चना साह, प्रो एसएन पांडेय, डॉ मुकेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, डॉ श्वेता पाठक, डॉ राधिका मिश्रा, प्रज्ञा राय, डॉ सपना सिंह, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ राहुल कुमार, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रविशंकर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. छात्रों के परिधान पर हुई चर्चा बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र व छात्राओं के परिधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि छात्राओं का परिधान सफेद सलवार, लेमन येलो कुर्ता या लेमन येलो साड़ी लाल बार्डर के साथ लाल ब्लाउज, मालवीय पगड़ी, अंगवस्त्र होगा. जबकि छात्र के लिए परिधान सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद धोती-कुर्ता के साथ मालवीय पगड़ी, अंगवस्त्रम होंगे. सभी विद्यार्थियों को हर हाल में गुरुवार को तय स्थान पर अंगवस्त्र लेने को कहा गया है. साथ ही कहा गया कि 25 अप्रैल को डिग्री के साथ अंगवस्त्र नहीं दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें