सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में दो दिवसीय कुपोषण उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 22 कृषि विज्ञान केंद्र व सात कॉलेज के वैज्ञानिकों ने भाग लिया. कुलपति निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्राचार्य बीएयू सबौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसमें विगत दो वर्षों से कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देशन में सभी कॉलेजों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में किया जा रहा है. कुपोषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें