Bhagalpur news प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन
सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में प्रखंड स्तरीय शारदीय (खरीफ )कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 11:40 PM
सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में प्रखंड स्तरीय शारदीय (खरीफ )कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ सुशांत सक्शेना, डॉ एके सिंह, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजलि कुमारी, नाथनगर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि पवन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि विभाग की सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. किसानों द्वारा कृषि से संबंधित पूछे गए सवालों की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों ने दिया.
ट्रेन से कटे व्यक्ति की हुई पहचान
डिप्टी सीएम की बैठक में नहीं पहुंचे मुख्य पार्षद
भागलपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के द्वारा श्रावणी मेला की समीक्षा बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू नहीं पहुंच पाये. मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक में मेरा नाम नामित किया गया था. कार्यालय से चूक के कारण मुझे सूचना नहीं मिल पाई. इस कारण मैं बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया. कहा कि डिप्टी सीएम से दूरभाष पर बात कर मेला तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. डिप्टी सीएम ने मेला में बेहतर सुविधा देने को लेकर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है. कहा कि पटना में डिप्टी सीएम से मिलकर विस्तार से बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. बताया कि सफाई एजेंसी के एकरारनामा के अनुसार नाला उड़ाही का कार्य नहीं किये जाने को लेकर राशि में कटौती करते हुए भुगतान किये जाने को लेकर ईओ को पत्र दिया गया है.
200 लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .