Bihar News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश पड़ेगी भारी, जुर्माना लगने के साथ रेलवे कोर्ट में होगी पेशी

Bihar News: ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से रवाना होती है तो कई यात्री ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हैं जिसके कारण कई यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई यात्रियों को आरपीएफ द्वारा चलती ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया जाता है. कई बार चलती ट्रेन में बोगी में चढ़ने की कोशिश करने वाले कुछ यात्री ट्रेन के नीचे आने से बच जाते हैं और उनकी जान बच जाती है.

By Anand Shekhar | November 28, 2024 9:32 PM
feature

Bihar News: कई बार चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में रेल यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई बार तो यात्री चलती ट्रेन के नीचे भी आ जाते हैं. आरपीएफ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों को रोकने की पूरी कोशिश करती है. ऐसे में अब इस तरह के यात्रियों पर कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ के रोकने के बाद भी अगर कोई यात्री चलती ट्रेन चढ़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाती है. इसके बाद उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया जाता है.

जुर्माना राशि जमा करने के बाद यात्रियों को छोड़ा जाता है

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ऐसे यात्रियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया जाता है, जहां जुर्माना राशि जमा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है.

कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़े गए यात्री

गुरुवार को जनसेवा एक्सप्रेस के भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से खुलने के बाद कई यात्रियों ने दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ ने उन यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने से रोक दिया और कार्रवाई करने की चेतावनी देकर जाने दिया.

Also Read : Munger Weather: कोहरे के बीच गुरुवार की हुई सुबह, 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा मौसम का पारा

Also Read : Bihar News: बिहार सरकार ने सड़क हादसे रोकने के लिए बनाया प्लान, सड़कों पर लगेंगे कैट आई और रिफ्लेक्टिव टेप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version