Bhagalpur news ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के होने थे कई टुकड़े : राजेश लिलोटिया

भागलपुर जिला युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सन्हौला के शंकर मैरिज गार्डन में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 16, 2025 12:05 AM
feature

भागलपुर जिला युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सन्हौला के शंकर मैरिज गार्डन में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम हुआ. भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश लिलोटिया सहित कई नेताओं ने शिरकत की. मुख्य अतिथि राजेश लिलोटिया ने अपनी बात जय भीम के नारे से शुरू की. केंद्र सरकार को निशाना बना कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद बिहार में युवकों को नौकरी नहीं मिल रही है. नौकरी के लिए युवाओं का पलायन दूसरे राज्यों में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, जो झूठी साबित हो रही है. बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी, तो युवाओं का पलायन रुकेगा. बिहार में ही युवाओं को नौकरी मिलेगी. राहुल गांधी देश के जननायक हैं, हिंदू और मुस्लिम में प्यार बढ़ाते हैं और सबों को एक सूत्र में जोड़ने की सोच रखते है. कांग्रेस हमेशा एससी/एसटी के साथ-साथ बहुजन लोगों की आवाज उठती रही है. बेटा और बेटी दोनों बराबर है, दोनों अधिकार मिले. ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि आतंकियों पर आक्रमण कर प्रधानमंत्री मोदी ने किया इसका कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है, लेकिन पाकिस्तान पर जिस तरह की कार्रवाई होनी थी, उस तरह की कार्रवाई नहीं हुई पूर्व के पाकिस्तान-भारत की लड़ाई में जो हिम्मत इंदिरा गांधी ने दिखाई थी मोदी जी को भी वैसा ही करना चाहिए था. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया. मोदी जी को भी पाकिस्तान को कई टुकड़ों में करना था, ताकि आतंक का सफाया हो जाता. अमेरिका के इशारे पर उन्होंने युद्ध बंद कर दिया. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. बिहार महागठबंधन के कैंपेन कमेटी और आईसीसी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल गांधी के निर्देश पर यह कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने जिसकी जितनी आबादी, उतनी भागीदारी पर बल दिया. कांग्रेस ने मनरेगा से गरीबों को रोजगार दिया. कांग्रेस सद्भावना वाली पार्टी है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, जिला, अनुमंडल व प्रखंड कांग्रेस के लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version