– प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर दुमका-पटना एक्सप्रेस के पहुंचने पर मोबाइल व अन्य सामान लेकर भागा चोर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भीड़ इतनी थी कि चोर भागने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ा लेकिन भीड़ को देख कर व पांच नंबर प्लेटफॉर्म से कूद कर पटरी की तरफ भागने लगा लेकिन यात्री पटरी पर भी कूद कर चोर को पकड़ लिये. हो-हल्ला सुनकर आरपीएफ के एसआइ मिथिलेश कुमार व कांस्टेबल अमन कुमार पहुंचे. लोगों का कहना था कि यात्रियों ने इस कदर पिटाई की कि आरपीएफ एसआइ व कांस्टेबल नहीं रहते तो उस चोर की जान चली जाती. चोर को चारों ओर से घेर लिया गया था. उसके कपड़े फाड़ दिये गये थे. भीड़ से निकाल कर आरपीएफ ने उसे फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाया. जिस यात्री का मोबाइल चोरी किया था उसको और कुछ यात्री के साथ उस चोर को आरपीएफ ने जीआरपी थाना के हवाले कर दिया. इधर, जीआरपी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो कॉल रिसीव नहीं किया. चोरी गया मोबाइल परीक्षा देने आये किसी छात्र की बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश