Bhagalpur News: अमृत भारत एक्सप्रेस में स्मारिका टिकट लिये यात्रियों को हुई परेशानी

भागलपुर लौट रहे यात्रियों ने कहा, टीटीई ने आकर कहा, यह सीट रिजर्व हो गयी है, आप दूसरी सीट पर जाइये

By SANJIV KUMAR | July 20, 2025 1:10 AM
an image

– भेज बिरयानी के भी लगे 80 रुपये- भागलपुर लौट रहे यात्रियों ने कहा, टीटीई ने आकर कहा, यह सीट रिजर्व हो गयी है, आप दूसरी सीट पर जाइये

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जब उद्घाटन ट्रेन बनकर मालदा डिवीजन से गयी, टिकट के रूप में स्मारिका दिया, तो यह कैसे हुआ

जब मालदा डिवीजन के द्वारा आने-जाने के लिए यात्रियों को स्मारिका कार्ड टिकट के रूप में दिया गया और ट्रेन में नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था थी, तो लखनऊ डिवीजन के द्वारा स्लीपर में रिजर्वेशन टिकट कैसे काटा गया. इतना ही नहीं, यात्रियों से लौटते समय भेज बिरयानी के लिए पैसे मांगे गये. इससे यात्री काफी परेशान हो गये. इसकी सूचना मालदा डिवीजन व भागलपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को भी दी गयी. भागलपुर के दो टीटीई भी इस ट्रेन से गये थे. जो जाते समय बनारस तक गये थे. जब वो वापसी में बनारस स्टेशन पर चढ़े तो वो व्यवस्था को ठीक करने के लिए लग गये. मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन पल-पल की खबर ले रही थीं.

– कोट-

18 जुलाई को भागलपुर से गोमतीनगर के लिए रवाना हुई अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन अवसर पर यात्रियों को स्मारिका टिकट दिया गया था. नयी जानकारी के अनुसार वापसी यात्रा के लिए आरक्षित टिकट प्रणाली प्रारंभ कर दी गयी थी, जिसकी पूर्व सूचना मालदा मंडल को उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. इस कारण कुछ यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, जिसके लिए खेद प्रकट किया जाता है. मालदा मंडल यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एवं तत्पर है.

सुश्री अंजन, सीनियर डीसीएम, मालदा डिवीजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version