घाटा होने के कारण रांची-देवघर व पटना रूट में पहले से ही बंद है परिचालन
पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा पटना, रांची और देवघर रूट में बस का परिचालन शुरू किया गया. कारोना के बाद पटना रूट के लिए सुबह बस चलायी गयी. लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण कुछ माह बाद पटना सेवा बंद कर दी गयी. पटना के बाद पिछले श्रावणी मेला के समय रांची और देवघर के लिए निगम द्वारा बस चलायी गयी. कुछ दिन बाद घाटे की वजह से इस रूट में भी बस परिचालन को बंद कर दिया गया.
चालक और कंडक्टर बिना ड्रेस के ही गाड़ी चलाते व टिकट काटते हैं
प्रशासक के निरीक्षण के समय उन्होंने बिना ड्रेस के ही चालक को कंडक्टर फटकार लगायी थी. इस पर उन्होंने ड्रेस पहनने के कड़े निर्देश दिये थे. परिचय पत्र भी नहीं था. इन उन निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है.
पुूनसिया मार्ग में बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. मुंगेर मेंं खराब मार्ग होने के कारण परिचालन को बंद कर दिया गया है. पटना, रांची व देवघर मार्ग में घाटा लगने के कारण तत्काल रूप से परिचालन को बंद कर दिया गया है. दिसंबर में जो छह बसें आयेंगी, उनमें से दो बस पटना के लिए चलेगी.
कुमार अमित श्यामला, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुर
Also Read : BPSC ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, कहा- तय समय पर होगा एग्जाम, नॉर्मलाइजेशन की बात बेबुनियाद
Also Read : Bihar News: सीवान में बुल्डोजर एक्शन के दौरान बवाल, महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प का देखें वीडियो