Bihar News: भागलपुर से खुलने वाली बसों में चढ़ने से क्यों कतरा रहे हैं यात्री? कई रूटों पर परिचालन बंद

Bihar News: पथ परिवहन निगम की जर्जर बसों में यात्री बैठने से कतरा रहे हैं, इस कारण पुनसिया, तारापुर समेत कई रूटों में बस परिचालन बंद कर दिया गया है. पढ़िए भागलपुर से ललित किशोर मिश्र की रिपोर्ट...

By Anand Shekhar | December 7, 2024 7:00 AM
feature

Bihar News: भागलपुर पथ परिवहन निगम की बसों में यात्री चढ़ने से कतराने लगे हैं. इसका कारण बसों की जर्जर हालत है. एक-दो बसों को छोड़ दें तो अन्य बसों की हालत बेहद खराब है. साफ-सफाई और रखरखाव के अभाव में बसों की हालत खराब है. कुछ दिन पहले मुख्यालय से प्रशासक आये थे. बसों और यात्री सीटों की हालत देख वे चौंक गये थे. उन्होंने बसों की हालत सुधारने का निर्देश दिया था. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. बसों की हालत खराब होने के कारण कुछ रूटों पर बसों का परिचालन भी बंद हो गया है. पुनसिया रूट पर चलने वाली बस और भागलपुर से मुंगेर जाने वाली बसें बंद हो गयी हैं.

घाटा होने के कारण रांची-देवघर व पटना रूट में पहले से ही बंद है परिचालन

पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा पटना, रांची और देवघर रूट में बस का परिचालन शुरू किया गया. कारोना के बाद पटना रूट के लिए सुबह बस चलायी गयी. लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण कुछ माह बाद पटना सेवा बंद कर दी गयी. पटना के बाद पिछले श्रावणी मेला के समय रांची और देवघर के लिए निगम द्वारा बस चलायी गयी. कुछ दिन बाद घाटे की वजह से इस रूट में भी बस परिचालन को बंद कर दिया गया.

चालक और कंडक्टर बिना ड्रेस के ही गाड़ी चलाते व टिकट काटते हैं

प्रशासक के निरीक्षण के समय उन्होंने बिना ड्रेस के ही चालक को कंडक्टर फटकार लगायी थी. इस पर उन्होंने ड्रेस पहनने के कड़े निर्देश दिये थे. परिचय पत्र भी नहीं था. इन उन निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है.

पुूनसिया मार्ग में बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. मुंगेर मेंं खराब मार्ग होने के कारण परिचालन को बंद कर दिया गया है. पटना, रांची व देवघर मार्ग में घाटा लगने के कारण तत्काल रूप से परिचालन को बंद कर दिया गया है. दिसंबर में जो छह बसें आयेंगी, उनमें से दो बस पटना के लिए चलेगी.

कुमार अमित श्यामला, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुर

Also Read : BPSC ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, कहा- तय समय पर होगा एग्जाम, नॉर्मलाइजेशन की बात बेबुनियाद

Also Read : Bihar News: सीवान में बुल्डोजर एक्शन के दौरान बवाल, महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प का देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version